रायपुर. दो दिनों से उपवास में बैठे पूर्व विधायक अमित जोगी ने अभी अभी बड़ा फैसला लिया है. कर्मचारी और बरोजगारों नियमतिकरण मिलते तक पूर्व विधायक का पेंशन नहीं लेंगे. पुलिस,शिक्षक भर्ती और नियमति करण लेकर कल से अमित जोगी उपवास में बैठे है.
अमित जोगी ने ऐलान करते हुए कहा है कि जब तक हमारे बेरोज़गार नौजवानों को राज्य सरकार नौकरी नहीं देती, अनियमित कर्मचारी साथियों का नियमितिरण नहीं करती, तब तक मेरे लिए विधायक पेंशन लेना नैतिक रूप से सही नहीं होगा. इसलिए मैं यह घोषणा करता हूँ कि अपने बेरोज़गार और कर्मचारी साथियों को न्याय मिलने तक मैं पेंशन नहीं लूंगा.
अपने उपवास के दूसरे दिन मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनते छत्तीसगढ़ के मेरे बेरोज़गार और कर्मचारी साथियों को नौकरी और नियमितिकरण मिलने तक पूर्व विधायक पेंशन छोड़ने का निर्णय लिया है। ये मेरा अपना व्यक्तिगत निर्णय है।#CGYUVAKranti pic.twitter.com/OQ1SaZfSgP
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) August 24, 2020