रायपुर। बीते 24 दिनों के भीतर राजधानी में कोरोना ने जिस तरह से तांडव मचाया है, एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और मौत दर मौत आंकड़ों में इजाफा हुआ है, इस वजह से शासन और प्रशासन को परिस्थितियों को लेकर समीक्षा करने की जरूरत पड़ गई है। हालात को ध्यान में रखते हुए राजधानी में लाॅक डाउन को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है।
रायपुर में बाजारों के लिए मौजूदा व्यवस्था को लेकर आज फैसला आ सकता है। बाजारों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। वर्तमान व्यवस्था और यथास्थिति को आगामी एक हफ्ते तक और बढ़ाया जा सकता है। एक प्रस्ताव ये भी है कि सभी दुकानों के खुलने और बंद होने का समय एक ही रखा जाए,जिससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी, संभावना है कि इस पर भी ध्यान दिया जाए और इस पर अमल किया जाए।
BREAKING : राजधानी में लाॅक डाउन पर आ सकता है बड़ा फैसला… बढ़ते संक्रमण से बढ़ा खतरा
Leave a comment