रायपुर। छग विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सचिवालय ने सुरक्षात्मक रवैया अख्तियार कर लिया है। लिहाजा इस तरह की व्यवस्था और इंतजामात भी किए गए हैं, ताकि विधानसभा परिसर के भीतर कोरोना संक्रमण का असर ना हो। हालांकि इससे पहले दो बार विधानसभा सचिवालय कोरोना की चपेट में आ चुका है, जिसके शिकार विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े भी हुए थे।
कांच की दीवार
सदन के भीतर विधायकों के बीच कांच की दीवार लगा दी गई है, ताकि कोई भी विधायक परस्पर संपर्क में ना आए। इस तरह से माननीयों को सुरक्षा कवच में रखने का इंतजाम किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ0 चरणदास महंत ने सदन के भीतर की गई व्यवस्था का स्वयं जायजा लिया।
प्रवेश द्वार पर परीक्षण
विधानसभा भवन के भीतर प्रवेश करने से पहले मुख्यद्वार पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है, ताकि भीतर प्रवेश करने से पहले ही विधायकों का टेम्परेचर जांच किया जा सके। वहीं यदि किसी तरह का संदेह होता है, तो तत्काल स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने की भी व्यवस्था की गई है।
विधायकों की जिद
मानसून सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही विधायकों को सदन में प्रवेश से पूर्व कोरोना जांच के लिए आग्रह किया गया था, लेकिन अधिकांश विधायकों ने इसे लेकर असहमति व्यक्त की, जिसके चलते इस तरह के सुरक्षा इंतजामात का निर्णय विधानसभा सचिवालय को लेना पड़ा।