नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सीडब्लूसी की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है, जबकि पार्टी के कई बड़े नेताओं ने उनसे पूर्णकालिक पद पर बने रहने का आग्रह किया है। इस बीच बता दें कि पार्टी के 23 नेताओं ने चिट्ठी लिखकर पार्टी के नए अध्यक्ष और पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव को उचित ठहराया है। बता दें कि इन चिट्ठियों की वजह से आज सीडब्लूसी की बैठक में राहुल गांधी उन सभी नेताओं पर भड़क उठे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सोमवार को सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि मुझे रिप्लेस करने की प्रक्रिया शुरू करें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने उनसे पद पर बने रहने को कहा। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है।
उधर, बीते दिनों पार्टी नेतृत्व में बदलाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की चिट्ठियों पर राहुल गांधी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब सोनिया गांधी हॉस्पिटल में भर्ती थीं, उस वक्त पार्टी लीडरशिप को लेकर लेटर क्यों भेजा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया गांधी ने रविवार को भी पार्टी के नेताओं से नया अध्यक्ष खोजने को कहा था। राहुल गांधी पहले ही पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। तब सोनिया ने अगस्त में एक साल के लिए अंतरिम अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली।
गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी और शशि थरूर समेत 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में बड़े बदलाव पर जोर दिया। इन्होंने कहा- लीडरशिप फुल टाइम (पूर्णकालिक) और प्रभावी हो, जो कि फील्ड में एक्टिव रहे। उसका असर भी दिखे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव करवाए जाएं। इंस्टीट्यूशनल लीडरशिप मैकेनिज्म तुरंत बने, ताकि पार्टी में फिर से जोश भरने के लिए गाइडेंस मिल सके। हालांकि, इन्होंने यह नहीं लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष गैर-गांधी परिवार से हो।