रायपुर।कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि आज कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पारवानी के नेतृत्व मे प्रतिनिधी मंड़ल माननीय मंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाकात कर रायगढ़ जिलें में लाॅकड़ाउन अवधि को आगे न बढाये जाने का आग्रह किया ।
कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने रायगढ़ जिला प्रभारी मंत्री चौबे को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल के विकट एवं विपरित परिस्थितियों में भी उनके द्वारा व्यापारी वर्ग के साथ-साथ आम नागरिकों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से लाक-डाउन की अवधि में सीमित समयाअवधि में व्यापार हेतु अनुमति प्रदान की गई थी। लाकडाउन की इस अवधि में व्यापारी वर्ग द्वारा शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया गया और आगामी दिनों में भी कोरोना रोकथाम हेतु जो भी निर्णय लियाा जावेगा उसका पूरा पालन व्यापारी वर्ग द्वारा किया जावेगा, साथ ही करोना महामारी रोकथाम रोकने हेतु जो भी जनजागरण अभियान शासन-प्रशासन द्वारा चलाया जायेगा उसमें व्यापारी वर्ग शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा।
पारवानी ने कहा कि रायगढ़ जिले में 16 से 23 अगस्त तक लाकडाउन किया गया था, ऐसे में एक और सप्ताह के लिए लाक-डाउन बढ़ाने से जिले में आर्थिक गतिविधी थम जाएगी एवं व्यापारियों को शून्य व्यापार में भी सभी स्थायी खर्चे वहन करने की बड़ी जिम्मेदारी है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुऐं कैट ने मंत्री चौबे से अनुरोध किया है कि कोरोना रोकथाम के साथ-साथ प्रदेश में आगामी त्यौहारी सीजन को घ्यान में रखते हुए राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए 24 अगस्त से पूरे जिले में सुबह से शाम 7 बजे तक व्यापार की अनुमति दी जाए और शाम 8 बजे के पश्चात कर्फ्यू लगा दिया जावे । चूंकि शनिवार एवं रविवार दोनो दिनों में पूर्ण बाजार बंद करने से सोमवार को बाजारों में भीड बढ़ जाती है एवं कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है,अतः शनिवार को दोपहर 2 बजे तक व्यापार अनुमति देना लाभकारी होगा, शनिवार को दोपहर 2 बजे तक व्यापार करने की अनुमति दी जावे एवं शनिवार शाम 4 बजे के पश्चात सोमवार सुबह तक बाजार पूर्णतः बंद रहे । इससे जहां एक ओर कोरोना का संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियां तेज होने से राज्य के राजस्व में भी व्द्धि होगी ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पारवानी ने मंत्री चौबे से आग्रह किया कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने लिए गए लाकडाउन के फैसले के पश्चात त्यौहारी परिपेक्ष्य में बाजार खोलने का उक्त निर्णय व्यापार जगत के साथ-साथ जन सामान्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होगा। वही मंत्री चौबे ने कहा कि वे इस सम्बंध में रायगढ जिले के कलेक्टर से चर्चा करेगें तथा जिले में लाॅकडाउन की अवधि को आगे न बढ़ाने हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया । प्रतिनिधी मंडल में अमर पारवानी, राम मंधान, सुरिन्द्रर सिंह, विजय शर्मा एवं जनक वाधवानी सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।