नीद दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बहुत खतरनाक चेतावनी जारी की है। सभी इलाको को ग्राफ के माध्यम से अलग अलग कर के बतया हैं की कहा किस तरीके का हाल हो सकता हैं। मौसम विभाग ने सोमवार सुबह 8.30 बजे को आधार मानते हुए अगले पांच दिन यानि कि 24-28 अगस्त तक चेतावनी जारी की है। वर्तमान इस्ति की बात करे तो देश के कई राज्य बाढ़ से प्रभावित हैं। देश की तमाम नदिया और नाले खतरे के निशान पर हैं। बड़े बड़े डैम में भी पानी बढ़ जाने की वजह से डैम के गेट खोले गए हैं जिसके चलते नदियों के पास बसे गाँव बूरी तरीके से प्रभावित हुए हैं । पानी मौसम विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्राफिक्स की मदद से जानकारी दी है कि किन राज्यों में मौसम का क्या अनुमान रह सकता है।
Weather forecast and multi hazard warning for next 5 days based on 0830 hrs IST of 24.08.2020 pic.twitter.com/HRWQJUCDS8
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 24, 2020