तेलंगाना। पूरा विश्व इस वक्त कोरोना की चपेट में है , देश में भी हर गुजरते दिन के साथ इसका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश – विदेश हर जगह वैक्सीन पर रिसर्च जारी है। इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। अब तेलंगाना में देश का पहला प्लाज़्मा बैंक भी खुल गया है। कोरोना संक्रमण के इलाज में प्लाज़्मा थैरेपी के कारगर साबित होने के बाद रोटरी क्लब की पहल से देश का पहला प्लाज़्मा बैंक खोला गया है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किशन रेड्डी ने प्लाज़्मा बैंक का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस मौके पर रोटरी क्लब हैदराबाद को इस पहल के लिए शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया है। मंत्री ने कहा की , ‘ जब तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आ जाती , तब तक प्लाज़्मा थेरिपी ही उम्मीद की एकमात्र किरण है।’ उन्होंने लोगों को खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी ,साथ ही ठीक हो चुके कोरोना मरीजों से अपील की है , की आगे आकर प्लाज़्मा डोनेट करें ,क्योंकि इससे निकलने वाले एंटीबॉडी कई और जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं।