मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई तेजी से कर रही है। इस मामले में संदिग्धों ने लगातार पूछताछ जारी है और सबूत को इकट्ठा किया जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगातार आत्महत्या की थी। उन्होंने गाउन से फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। जिसकी अब रिपोर्ट सामने आई गई है।
सुशांत सिंह राजपूत ने हरे कलर के नाइट गाउन से घर की सीलिंग में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उस गाउन को टेंसिल स्ट्रेंथ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक को भेजा गया था, जिसकी अब रिपोर्ट सामने आ गई है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत ने जिस गाउन से आत्महत्या की थी वह कपड़ा 200 किलो तक का वजन उठा सकता है। जबकि उनका वजन 80 किलो था। रिपोर्ट के मुताबिक कपड़े के रेशे और सुशांत सिंह राजपूत की गर्दन पर मिले रेशे एक ही जैसे हैं।
कॉटन के इस नाइट गाउन को पुलिस ने पांच जुलाई को कैमिकल और फॉरेंसिक जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री कलिना में भेजा था। कपड़े की टेंसिल टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार तक आनी थी। पुलिस ने बताया कि मौत का सही कारण पता लगाने के लिए, फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सुशांत सिंह राजपूत के गले के आसपास फंदा डालने से बने निशानों की जांच भी की थी। टेंसिल टेस्ट की रिपोर्ट मुंबई पुलिस को 27 जुलाई को मिली थी।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में सीबीआई लगातार सबूत जुटाने में लगी गुई है। इस मामले में दिवंगत अभिनेता के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी सहित अभिनेता के कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश से डीआरडीओ गेस्टहाउस में पूछताछ हुई है। वहीं अभिनेता की सप्लीमेंट्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच सोमवार को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है लेकिन उनके वकील ने इससे इनकार किया है।
इससे पहले रविवार को भी सीबीआई की टीम ने सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश सावंत से पूछताछ की थी। तीनों के बयान में विरोधाभास होने की बात सामने आई। जिसके बाद सीबीआई की टीम उन्हें लेकर दोबारा सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर पहुंची। आपको बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्की को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।