गरियाबंद। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज फिर जिले में 7 कोरोना मरीज सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 4 मरीज राजिम क्षेत्र के, दो मैनपुर और एक छूरा क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्ने ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 7 मरीज सामने आए हैं जिनमें से 4 राजिम क्षेत्र के हैं, दो मैनपुर क्षेत्र के हैं और एक छूरा क्षेत्र के पांडुका गांव का निवासी है।
वही राजिम बीएमओ वीरेंद्र हिरोंदिया ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की 2 मरीज किरवई गांव से सामने आए हैं, वहीं एक जेजरा गांव से सामने आया है।
जिले में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इनमें एक मरीज राजिम का रहने वाला बताया जा रहा है और दूसरा मरीज जेंजरा गांव का है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मरीज पहले से ही दूसरी गम्भीर बीमारियों से पीड़ित थे हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों की रायपुर मौत अस्पताल में हुई है। दोनो मरीज़ों की उम्र 55 साल से अधिक थी ज़िले में टोटल एक्टिव केस 112