नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रकिया जारी है। इसी प्रक्रिया के तहत अनलॉक-4 (Unlock 4) के बारे में जल्द ही गृह मंत्रालय गाइडलाइंस जारी कर सकता है।
ALSO READ – बड़ी खबर : दुकानों के खोलने के समय में बदलाव… अब 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें, आदेश जारी
स्कूल कॉलेजों को खोलने की मंजूरी नहीं
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है अनलॉक-4 में भी सरकार स्कूल, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला कर सकती है। कई परीक्षाओं के लिए मंजूरी मिलने के बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि जल्द ही शिक्षण संस्थानों और स्कूल-कॉलेजों को भी खोला जा सकता है। लेकिन सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर मिली है कि अनलॉक के इस चरण में भी सरकार ने स्कूल कॉलेजों को खोलने की मंजूरी नहीं दी है। इसके बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अनलॉक को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस में स्कूल और कॉलेज के खोलने से संबंधित कोई निर्देश नहीं हैं।
ALSO READ – रायपुर : इलाज कराने जा रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत
सिनेमा हॉल, मेट्रो और लोकल ट्रेनों को खोलने की मिल सकती है मंजूरी –
संभव है कि सरकार सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉलों को भी खोलने की अनुमति दे दे। हालांकि, इसके लिए कड़ी शर्तें रखी जाएंगी। इसी तरह, सरकार ऑडोटोरियम, हॉल आदि को भी खोलने की अनुमति दे सकती है। इन्हें सोशल डिस्टैंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, टेंपरेचर चेक, क्षमता से कम भीड़ जुटाने जैसी शर्तें रखी जानी तय है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च में मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी। केंद्र सरकार को मिले सुझावों के आधार पर 4.0 के तहत सितंबर के पहले हफ्ते से लोकल ट्रेनों और मेट्रो ट्रेन सर्विस खोलने पर विचार कर सकती है।
ALSO READ – ग्राहक बनकर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती समेत 8 गिरफ्तार
आपको बता दें कि अनलॉक-3 में सरकार ने कई बातों में छूट दी थी। नाइट कर्फ्यू भी हटा लिया गया था। अनलॉक का यह चरण 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इस चरण में भी सरकार ने स्कूल-कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को खोलने का आदेश नहीं दिया था। साथ ही बड़े मॉल और सिनेमा हॉल को भी छूट के दायरे से बाहर रखा गया था। वहीं सरकार ने सीमित संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन और घरेलू उड़ानों को मंजूरी दी थी।
अनलॉक- 4 में भी सामान्य रेल सेवा और बस सेवा के शुरू होने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं। वहीं इंटरनेशनल उड़ानों को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद न के बराबर है। अनलॉक-3 में कुछ शर्तों के साथ जिम, फिटनेस सेंटर और योग संस्थान खोलने की मंजूरी दी गयी थी। वहीं, कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का भी आदेश दिया गया था।
बार में भी काउंटर से शराब बेचने की मिल सकती है मंजूरी
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बारों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर लाने के लिए होगी। अब तक बारों को खुलने की अनुमति नहीं दी गयी है। अनलॉक 4 की जब शुरुआत होगी तब एक सितंबर से मेट्रो रेल सेवाओं को परिचालन की अनुमति दी जा सकती है।
मंत्रालय की ओर से बताया गया कि इस महामारी की वजह से देश में अब तक 31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल मामलों के 22.2 प्रतिशत केस ऐक्टिव हैं। रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। देश में कोरोना से मृत्युदर 1.58 प्रतिशत है जो कि दुनिया में सबसे कम में शामिल है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 6,400 की गिरावट दर्ज हुई है। ये पहली बार हुआ है।