रायपुर। राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के बीच आईएएस और राज्यपाल के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। प्रारंभिक लक्षण सामने आने के बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बोरा के संक्रमित पाए जाने के बाद ब्यूरोक्रेसी सकते में है। इस बात की आशंका बढ़ गई है कि उनसे जिन-जिन वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात हुई है। वह भी कोरोना संक्रमण की जद में आ सकते हैं।
ALSO READ – BIG NEWS : अनलॉक-4 में खुल सकते है मेट्रो, सिनेमा हॉल, क्या स्कूल-कॉलेज को मिलेगी मंजूरी…? जारी हो सकती है नई गाइडलाइन
बोरा के संक्रमित पाए जाने के बाद ब्यूरोक्रेसी सकते में है। इस बात की आशंका बढ़ गई है कि उनसे जिन-जिन वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात हुई है। वह भी कोरोना संक्रमण की जद में आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार को राजभवन में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों के साथ राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान सोनमणि बोरा और पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के संचालक एडीजी जीपी सिंह समेत कई अधिकारी वहां मौजूद थे।
सोनमणि बोरा के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब राज्यपाल अनुसुईया उइके को भी होम आईसोलेट होना पड़ सकता है।
उन्होंने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
I have tested #positive for the Corona Virus. I am good and under the good care of doctors.
With your good wishes , I will soon overcome this 😇
My request to all those who came in contact with me to be cautious.
— Sonmoni Borah IAS (@sonmonib5) August 25, 2020