रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा दिनपर दिन बद से बत्तर होते जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1145 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 9249 हो गए हैं।
Contents
इन जिलों से मिले आज कुल नए 1145 कोरोना पॉजिटिव – जिला रायपुर से 364, रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 23, धमतरी से 20, महासमुंद से 17, नारायणपुर से 16, कोण्डागांव से 13, कबीरधाम से 11, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा व अन्य राज्य से 05-05 बालोद व कोरबा से 04-04, जशपुर से 02, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया व बलरामपुर से 01-01| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 23199 संक्रमित मिले है,जिसमें 13732 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।218 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 9249 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
इन जिलों से मिले आज कुल नए 1145 कोरोना पॉजिटिव –
जिला रायपुर से 364, रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 23, धमतरी से 20, महासमुंद से 17, नारायणपुर से 16, कोण्डागांव से 13, कबीरधाम से 11, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा व अन्य राज्य से 05-05 बालोद व कोरबा से 04-04, जशपुर से 02, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया व बलरामपुर से 01-01| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 23199 संक्रमित मिले है,जिसमें 13732 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।218 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 9249 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
राज्य में आज कुल 1,145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 308 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 9,249 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ol4RqSNW1m
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 25, 2020