राजनांदगांव। मानसून आते ही भारी बारिश के साथ कई मुसीबतें भी लता है , भरी बारिश की वजह से राज्य की सभी नदियाँ उफान पर है और ऐसे में सावधानी न रखी जाए तो दुर्घटनाएं हो ही जाती है। ऐसी ही घटना बीती रात को जिले के गंडई में 13 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चट्टान में फंसे हुए बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
गंडई इलाके के रेमरावा गांव में 9 वर्षीय अनिल पारधी का पैर फिसलने के बाद वह नदी की चट्टान में फंस गया था। ड्रिल मशीन से चट्टान को काटकर बच्चे को निकाला गया है।
देर रात 2 बजे तक भिलाई से पहुंची NDRF की 20 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।