बिलासपुर। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अब पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं हैं। बिलासपुर जिले में अब तक कोरोना की वजह से 2 थाना सील हो चुके हैं। वहीं आज सीपत थाना प्रभारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीपत थाना भी सील कर दिया गया है। अब सीपत थाना का सारा काम मस्तूरी थाने को सौंप दिया गया है। इसके पहले जिले में पचपेड़ी थाना, सिविल लाइन थाना और अब सीपत थाना सील हो चुके हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से एसपी ऑफिस भी अछूता नहीं है। दो दिन पहले ही एक आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद उसे उपचार के लिए दाखिल कराया गया था.
आपको बता दें बिलासपुर जिले में अब तक 1407 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमे से 932 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज किये गए हैं । जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 466 हो गयी है । वहीं अब तक 9 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है।