रायपुर। प्रदेश में एक ही दिन 1287 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। जबकि 15 नई मौतों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल नए 142 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 91, महासमुंद से 21, बलौदाबाजार से 13, धमतरी व कोरबा से 06-06, रायगढ़ से 03, गरियाबंद से 02 मरीज शामिल है। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण कबू से बहार है. अब तक प्रदेश में कुल मरने वालों की संक्या 221 पहुंच चुकी है. कल प्रदेश में कुल 15 लोगों मौत हुई है.
दिगज नेता कोरोना की चपेट में
बिलासपुर निवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही जशपुर जिले के दिग्गज आदिवासी भाजपा नेता नंदकुमार साय कोरोना संक्रमित पाए गए हैौ. साथ में उनकी पत्नी और नाती के साथ ही सुरक्षा गार्ड की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नंदकुमार साय रायपुर एक कार्यक्रम में भी शामिल होने आए थे. ऐसे में यहां भी उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट होना पड़ सकता है.
इन लोगों ने गवाई अपनी जान
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कछार जिला रायगढ़ निवासी 81 वर्षीय पुरुष जो पूर्व से उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहे, बुखार व ब्रेथलेसनेस की वजह से 17.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर मेंउपचारार्थ भर्ती कराए गए थे। कोविड निमोनिया तथा अन्य श्वसन तंत्र की बीमारियों की वजह से इन्हें आई.सी.यू. में भर्ती कर समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद 25.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।
गंजपारा जिला रायपुर निवासी 56 वर्षीया महिला जो पुरानी लीवर की बीमारी, किडनी की बीमारी से पीड़ित रहीं कोविड पॉजिटिव हो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर मेंदिनांक 21.08.2020 को उपचारार्थ भर्ती कराई गई थी आई.सी. यू. में भर्ती इन मरीज को समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद दिनांक 25.08.2020 को इनका निधन हो गया।
कैलाश नगर जिला राजनांदगांव निवासी 50 वर्षीय पुरूष जो पुरानी किडनी की बीमारी, के साथ कोविड निमोनिया से पीड़ित होने की वजह से ब्रेथलेसनेस व बुखार की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आई.सी.यू. में उपचारार्थ दिनांक 22.08.2020 को भर्ती कराये गये थे। समुचित उपचार व चिकित्सा प्रबंधन के बावजूद दिनांक 25.08.2020 को इनका निधन हो गया।
प्रदेश में अब तक 23341 संक्रमितों की पहचान की गई है, इसमें से 13732 मरीज़ स्वस्थ्य हुए है। मृतकों की संख्या 221 हो गई हैं। जबकि 9388 एक्टिव मरीजों की संख्या है।