नई दिल्ली। किसानो और पशु पालकों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अपने मवेशी की गर्भावस्था के बारे में जानने में आसानी हो सकेगी। शोधकर्ताओं ने गाय और भैंस के गर्भ की जांच करने वाली एक ऐसी किट ईजाद की है जो महज 30 मिनट में रिपोर्ट दे देगी कि पशु गर्भवती है या नहीं। इसकी खास बात यह है कि एक किट से 10 सैंपल टेस्ट हो पाएंगे। हिसार स्थित केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (CIRB) के शोधकर्ताओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने गाय और भैंसों के गर्भ जांच के लिए किट विकसित की है, जिससे महज 30 मिनट में पशु के गर्भ की जांच हो पाएगी। वहीं, एक अन्य शोध में पता चला है कि देश के तीन मुर्राह क्लोन झोटे (भैंसा) के सीमन से उसी गुणवत्ता के पशु तैयार होंगे।
IIRB के निदेशक डॉ. एसएस दहिया के मुताबिक संस्थान के विज्ञानियों व शोधार्थियों ने गाय व भैंस की गर्भ जांच के लिए किट तैयार की है। इसे प्रेग-डी नाम दिया गया है। इससे महज 30 मिनट में पशुओं के दो एमएल यूरिन की टेस्टिंग से गर्भ धारण जांच के नतीजे आ जाएंगे। किट की अभी कीमत 300 रुपये है। उन्होंने दावा किया कि देश में पहली बार ऐसी किट तैयार हुई है।