लखनऊ । सोशल मीडिया के माध्यम से देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली हीर खान को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यू-ट्यूब चैनल ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’ पर हीर खान ने ऐसा वीडियो शेयर किया है। जिसमें हिंदू देवी-देवताओं के लिए अशोभनीय टिप्पणी थी। हीर खान ने माता सीता पर कमेंट किया गया। इसके अलावा अयोध्या के बारे में भी कहा गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से हीर खान फरार हो गई थी। पुलिस उसे तेजी से खोज रही थी।
ALSO READ – बड़ी खबर : 1 अक्टूबर से दोबारा खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
वायरल वीडियो में हीर खान यह भी कहती हैं कि उसे पुलिस का डर नहीं है, क्योंकि वह पिछले दो सालों से ऐसा कर रही हैं, अब तक पुलिस ने कुछ नहीं किया है। हीर खान कहती हैं कि वह खुद चाहती हैं कि पुलिस केस हो फिर वह बताएंगी कि वह क्या कर सकती हैं।
ALSO READ – बड़ा हादसा : रोडवेज की दो बसों के बीच जोरदार टक्कर, ड्राइवर समेत 6 की मौत, आठ घायल
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया की हीर खान नाम की महिला ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।