रायगढ़। मवेशीयो के गुम हो जाने पर खोजने गए तीन ग्रामीणों की सामना जंगली भालू से हो गया। जंगल मे तीन व्यक्तियों को देख भालू बौखला गया और जंगली भालू ने तीनों ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिससे वे तीनो युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा मामला जिले के वनांचल क्षेत्र तमनार अंतर्गत कसडोल जंगल का है जहां गोढ़ी निवासी अजय सिदार, पिता नरायण सिदार उम्र 35 वर्ष ,मोहर सिदार ,पिता लाल कुमार सिदार उम्र 51 वर्ष ,मानसींग सिदार,पिता जुगनू सिदार उम्र 34 वर्ष जो तीनों गुम हुये गाय और बैल को ढूढने के लिए तीनो कसडोल के जंगल राजस्व छेत्र एरिया 841,PF में गए हुए थे।
तभी तीनों का आमना सामना जंगली भालु से हो गया तीनों युवक को देख भालु भी हड़बड़ा गया और वही तीनो व्यक्ति के ऊपर भालु ने हमला बोल दिया जिसमे तीनो व्यक्तियों को काफी चोटे आई है। तीनों व्यक्तियो को फारेस्ट की टीम के द्वारा तमनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहा उनका उपचार जारी है।