मुंबई। ‘साथ निभाना साथिया’ का एक मीम इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल मीम में कोकिलाबेन, गोपी बहू से पूछती हैं रसोड़े में कौन था… ‘कुकर से चने निकाल दिए और खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया’, ये मीम इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसके साथ ही चर्चा में आ गई हैं कोकिलाबेन यानी रूपल पटेल। रूपल ने ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल में कोकिलाबेन मोदी का रोल प्ले किया था। ‘साथ निभाना साथिया’ का पहला एपिसोड 3 मई 2010 को टेलीकास्ट हुआ और 23 जुलाई 2017 को इसका आखिरी एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था।
रूपल का किरदार शो में काफी दमदार था। पूरे घर पर अपना हुकुम चलाने वालीं ‘कोकिला’ हमेशा अपने परिवार को एकजुट करने के सारे प्रयास करती है। रूपल कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में प्रशिक्षण लिया है। चलिए जानते हैं रूपल पटेल के बारे में…
रूपल पटेल ने फिल्ममेकर श्याम बेनेगल के साथ कुछ फिल्मों में भी काम किया है। वहीं छोटे पर्दे की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में टीवी सीरियल ‘शगुन’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। रूपल ‘पैनोरमा आर्ट थिएटर’ भी चलाती हैं, जो उनका ही है।
रूपल ने साल 1985 में फिल्म ‘मेहक’ से डेब्यू किया था। एक्टिंग की दुनिया में उन्हें 35 साल से ज्यादा का समय हो गया है। रूपल ‘स्वच्छ भारत परियोजना’ की प्रोजेक्ट एंबेसडर भी रह चुकी हैं। इसी काम के लिए उन्हें दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मान भी मिल चुका है।
रूपल के पति भी एक्टर हैं। उनके पति का नाम राधा कृष्ण दत्त है। ‘श्रीकृष्णा’ में राधा कृष्ण भगवान विश्वकर्मा के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा वह ‘देवों के देव महादेव’ में नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘अपहरण’ और ‘चक्रव्यूह’ फिल्म में भी काम किया है।