रायपुर। अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई है। उपचुनाव की तैयारी में सत्ताधारी दल कांग्रेस के अलावा भाजपा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी सक्रिय हो गई हैं। मरवाही में जनसंपर्क की शुरुआत भाजपा की तरफ से हुई। वहीं अब भाजपा ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिया है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को मरवाही उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया है।
ALSO READ – BREAKING : SP आये कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, अब कई पुलिस अधिकारियों को करानी होगी जांच
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला में होने वाले मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को प्रभारी और भूपेन्द्र सवन्नी को सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
ALSO READ – ट्रक चालक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मरवाही उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां मैदान में उतर गई है। विधानसभा सत्र के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र में दिग्गज भाजपा नेताओं का प्रवास शुरू होगा। इसकी तैयारी संगठन स्तर पर शुरू हो गई है। पहले दौर में प्रदेश के दिग्गज नेता दौरा करेंगे। मंडल स्तर की बैठकों में शामिल होंगे व कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे। भाजपाई रणनीतिकारों की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिन पोलिंग बूथों में प्रदर्शन कमजोर रहा है उसे मजबूत किया जाए।