रायपुर। राजधानी में कोरोना की स्थिति चिंता जनक है. लगातार बड़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब डॉक्टरों के हाथों में जिला कोविड कंट्रोल रूम की कमान सौंप दी है. डॉक्टर नई गाइडलाइन के मुताबिक आवश्यक दस्तावेज़ के आधार पर कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति देंगे.
दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने 4 डॉक्टरों को वर्तमान कार्यों से मुक्त कर कोविड कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई है. इसके पहले नियुक्त चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल परसाई और डॉक्टर मनोज बर्मन को कार्यमुक्त कर दिया गया है.
जिला कोविड कंट्रोल रूम का संचालन दो शिफ्ट में करने की अनुमति दी गई है. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक की है. इसका ऑफिस रायपुर एसपी कार्यालय के पीछे बनाया गया है.