रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सदन की कार्यवाही जारी है और एहतियातन विधायकों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है। इसी दौरान बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी कोरोना से संक्रमित मिले है। विधायक का कोरोना टेस्ट एंटीजेन के जरिए हुआ है।
ALSO READ – ब्रेकिंग : चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को आईपीएल से पहले बड़ा झटका, टीम में कोरोना ने दी दस्तक, धोनी समेत पूरी टीम हुई क्वारंटीन
बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी ने बताया कि विधानसभा में आज कई विधायकों का कोरोना टेस्ट हुआ है। मैंने भी अपना एंटीजेन टेस्ट कराया, जिसमें कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। अभी मैं आगे और जांच कराऊंगा। सदन की कार्यवाही में शामिल हूं। फिलहाल मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।
ALSO READ – मेयर की बड़ी लापरवाही : कांग्रेस अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी नहीं हुई आइसोलेट.. अब बच्चो समेत सैकड़ों पर संक्रमण का खतरा
बता दें कि चार दिन तक चले विधानसभा सत्र की कार्यवाही का आज आखिरी दिन है। विधायक डमरूधर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई विधायकों को क्वारनटाइन होकर कोरोना टेस्ट करवाना पड़ सकता है। संक्रमित मिलने के बाद सदन की कार्यवाही में शामिल सभी विधायकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एक पुलिसकर्मी की भी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।