चेन्नई। कोविड-19 से पीड़ित तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की सूचना दी है। 70 वर्षीय नेता वसंतकुमार को कोरोना वायरस के इलाज के लिए 10 अगस्त को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ALSO READ – लक्षण रहित कोरोना पीड़ितों के लिए अब यहाँ बनाया जाएगा कोविड केंद्र, कलेक्टर ने दिए निर्देश
कुछ देर पहले शुक्रवार को ही अपोलो अस्पताल के निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. आर के वेंकटसलाम ने एक विज्ञप्ति में कहा, “उनका अभी गहन देखभाल इकाई (ICU) में चिकित्सकों के एक दल द्वारा इलाज किया जा रहा है। वह गंभीर कोविड निमोनिया से पीड़ित हैं, और उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।” तमिलनाडु से पहली बार सांसद (MP) बने वसंतकुमार पूर्व में दो बार विधायक (MLA) भी रह चुके हैं। यहां अपोलो अस्पताल के ग्रीम्स रोड स्थित केंद्र में उनका इलाज हो रहा था।
ALSO READ – कीटनाशक के सेवन से महिला की मौत, समय से पहले पहुंची एम्बुलेंस, फिर भी नहीं बची जान… पढ़े पूरी खबर