जम्मू। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने चार आतंकियों को मार गिराया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया की मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं जबकि एक ने सरेंडर किया है। आतंकियों के पास से दो एक के 47 राइफल और तीन पिस्टोल बरामद की गई हैं।
ALSO READ – विधानसभा अपडेट : छत्तीसगढ़ी भाषा को केंद्र की आठवीं अनुसूची में शामिल करने अशासकीय संकल्प पारित, सत्ता पक्ष समेत विपक्ष ने भी किया समर्थन
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए दो आतंकियों की पहचान हो गई है। इनमें से एक जिला कमांडर शकूर पार्रे अल बद्र है और दूसरा सुहैल भट है। सुहैल ने हाल ही में खोंमोह के पंच का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल रखा है।
ALSO READ – छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ का मांगो को लेकर धरना, मांग पूरी नहीं होने पर ये बड़े कदम उठाने की कही बात
बता दें कि शोपियां के किलोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर गोलाबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला।
मुठभेड़ शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि चार आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है।