रायपुर: कोरोना काल में नर्सिंग छात्रों के लिए राज्य सरकार सुनहरा रोजगार अवसर प्रदान कर रही है। भारत सरकार की ट्यूलिप इंटर्नशिप कार्यकम के अंतर्गत रायपुर स्मार्ट सिटी ने नर्सिंग स्टूडेंट्स से इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इंटर्नशिप के दौरान स्टूडेंट्स को हर माह 11330 हजार रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
बताते चलें कि इंटर्नशिप के लिए चयनित स्टूडेंट्स की ड्यूटी नगर निगम सीमा क्षेत्र में ही स्वाब टेस्ट के सैंपल कलेक्शन व कोविड अस्पताल में लगाई जाएगी। जीएनएम, एएनएम और एमपीडब्ल्यू पास प्रशिक्षित युवा इसके लिए ऑनलाइन ‘ट्यूलिप’ पोर्टल के लिंक https://internship.aicte-india.org पर आवेदन कर सकते हैं।
पोर्टल के लिंक पर ‘रजिस्टर’ क्लिक करना है। विकल्पों में अपनी श्रेणी का चयन कर संस्थान का नाम, नामांकन संख्या, नाम, ईमेल आईडी जैसे विवरण भरना है और रजिस्टर करना है। सत्यापन के लिए ईमेल पर लिंक भेजा जाएगा। जिसके बाद दस्तावेज अपलोड करना है। अधिक जानकारी के लिए 7970003285 या ईमेल [email protected] संपर्क कर सकते हैं।