जम्मू-कश्मीर। कठुआ जिले में लगातार दूसरे दिन भी हुई बारिश ने तबाही का सिलसिला जारी है। प्रशासन की ओर से वायुसेना की मदद ली गई जिसके बाद 24 घंटे से उज्ज दरिया के बहाव में फंसे सात लोगों को वायुसेना के एम- 17 हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है। शाम पांच बजे के लगभग उज्ज दरिया में पहुंचे हेलीकॉप्टर ने खंडवाल, सलालपुर के नजदीक बाढ़ में सात लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पहाड़ी इलाकों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहने से उज्ज दरिया लगातार उफान पर है। दूसरे दिन भी दरिया में दोपहर दो बजे के लगभग 26 हजार क्यूसेक से अधिक बहाव दर्ज किया गया है।
जम्मू-कश्मीर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश और नदी-नालों में उफान जनजीवन पर भारी पड़ रहा है। कठुआ में उज्ज दरिया में सात लोग एक टापू पर 24 घंटे से फंसे रहे। रातभर भूखे-प्यासे तेज बहाव के बीच मौत के साये तले इन लोगों की सांसें अटकी रहीं। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद जब इन लोगों को निकाला नहीं जा सका तो सेना की मदद ली गई। सेना के हेलीकॉप्टर ने मौके पर पहुंचकर उफनते दरिया के बीच से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।