रायपुर। कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने शुक्रवार को रेडक्रॉस सभाकक्ष में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के आवश्यक तैयारी के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के रजिस्ट्रार की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा है कि, जिले के साथ-साथ रायपुर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीजों के इलाज में कोई रुकावट न आए, इसलिए पर्याप्त व्यवस्था जरूरी है।
ALSO READ – कीटनाशक के सेवन से महिला की मौत, समय से पहले पहुंची एम्बुलेंस, फिर भी नहीं बची जान… पढ़े पूरी खबर
उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि, वे अपने अधीनस्थ छात्रावासों को साफ-सफाई के साथ व्यवस्थित रखें, ताकि उसे कोविड सेन्टर बनाया जा सकें। इन कोविड केंद्रों में कोरोना के लक्षण रहित मरीजों को रखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि, जिला प्रशासन पूरी क्षमता से कार्य कर रहा है। इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कोविड सेंटर में मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्था तय करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एचएनएलयू, आईआईएम, आईआईआईटी, एसआईएमटी, कलिंगा, एमिटी औऱ मैट्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार उपस्थित थे।