रायपुर। प्रदेश में खाद बीज की कमी को लेकर विपक्ष ने स्थगन लाया. वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद बीज की कमी हो चुकी है. लोगों को समय पर यूरिया नहीं मिल पा रहा है. 55000 से ज्यादा लोगों का केसीसी कार्ड नहीं बना है. सरकार मॉनिटरिंग तक नहीं कर रहे हैं. बस्तर में भी किसान बेहद परेशान हैं. विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में स्थिति बेहद गंभीर है.
कई जिलों में खाद बीज की कमी है. जो बीज भेजे गए हैं उसमें जर्मिनेशन नहीं आया, उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है. यह किसानों की सरकार है तो सारे काम रोक कर इन मुद्दों पर चर्चा करानी चाहिए. विपक्ष ने स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में पहली बार यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है. हमारे 15 साल की सरकार में ऐसी स्थिति कभी नहीं आई. आज किसानों को यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है. आसंदी ने सरकार का जवाब लेने के बाद विपक्ष का स्थगन अग्राह्य किया. खाद बीज की कमी और यूरिया संकट पर सदन में चर्चा कराने विपक्ष ने हंगामा किया. विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव ग्राह्य करने की मांग की. सरकार पर किसान विरोधी होने के नारे लगाये.