मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI द्वारा तलब किए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस पहुंची हैं। वहां पहुंचने के बाद मीडियाकर्मियों को देखकर वह बेकाबू हो गई और उनका गुस्सा मीडिया पर फूट पड़ाl सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने तलब किया है। कुछ ही समय बाद रिया को पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने हाजिर हुई।
रिया के साथ कार में उनका भाई शोविक भी था। रिया का गुस्सा पहुंचते ही मीडियाकर्मियों पर फूट पड़ा। वह कथित तौर पर इशारे में अपनी कोहनी कार के अंदर से एक कैमरे में मारती हुई कैद हो गई। यह भी पता चला है कि रिया के अलावा सैमुअल मिरांडा, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज को भी CBI ने पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस बुलाया हैं।
सूत्रों ने बताया कि नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा से एक टीम पूछताछ करेगी, जबकि रिया के सामने नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा के बयान बताए जाएंगे। कल रिया के भाई शोविक, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव बचनर से कथित तौर पर 14 घंटे से अधिक समय तक सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई। इस बीच रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी और उन पर लगे आरोपों के बारे में बात की है। उन्होंने सुशांत के साथ अपनी यूरोप यात्रा के बारे में बात की और यह भी बताया कि 8 जून को क्या हुआ था, जिस दिन वह सुशांत के घर से चली गई थीं।
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब तक रिया से ईडी और मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी हैl रिया और सुशांत का अफेयर थाl रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने बिहार में FIR दर्ज कराई हैl सुशांत बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैl इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत ने कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैंl
Mumbai: #RheaChakraborty at DRDO guest house; she reached the guest house earlier today after being summoned by Central Bureau of Investigation in connection with Sushant Singh Rajput's death case. https://t.co/SsNAN2dpNT pic.twitter.com/NLKNBKt4gU
— ANI (@ANI) August 28, 2020
Rhea Chakraborty cannot escape the investigation being done by CBI, ED and NCB. We want the agencies to complete the probe soon and arrest her: Niraj Kumar Singh Babloo, BJP MLA & a relative of #SushantSinghRajput pic.twitter.com/WVrlLeWC22
— ANI (@ANI) August 28, 2020