मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुक्रवार को पहली बार सीबीआइ ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। यह पूछताछ करीब 10 घंटे चली। इस दौरान उनका भाई शौविक, सुशांत के घर में उनके साथ रहनेवाले नीरज, दीपेश सावंत और एकाउंटेंट रजत मेवाती भी डीआरडीओ गेस्टहाउस में ही मौजूद थे। सिद्धार्थ पिठानी को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ के मुंबई मुख्यालय ले जाकर करीब सात घंटे पूछताछ की गई।
सीबीआइ ने पिछले सप्ताह गुरुवार को मुंबई पहुंचने के बाद पहली बार इस मामले की मुख्य आरोपित और सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया। रिया अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ सुबह 10.40 बजे डीआरडीओ-एयर फोर्स गेस्टहाउस पहुंचीं। दिल्ली से आई सीबीआइ की टीम यहीं रुकी हुई है। पता चला है कि सीबीआइ टीम का नेतृत्व करने वाली एसपी नूपुर प्रसाद ने स्वयं रिया से पूछताछ की। इस दौरान नीरज सिंह, दीपेश सावंत, सुशांत के एकाउंटेंट रहे रजत मेवाती एवं हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी डीआरडीओ गेस्टहाउस में ही रखा गया। इन सबसे सीबीआइ पहले ही लंबी पूछताछ कर चुकी है। लेकिन, सुशांत के साथ ही रहनेवाले सिद्धार्थ पिठानी को सीबीआइ बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मुंबई मुख्यालय ले गई। उनसे वहां करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई। उसके बाद उन्हें भी डीआरडीओ गेस्टहाउस लाया गया।
ड्रग्स मामले की भी जांच शुरू
दिल्ली से मुंबई पहुंची नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रीट्राइव किए गए रिया के मोबाइल संदेशों में सामने आए गौरव आर्य के गोवा स्थित रिजॉर्ट के द्वार पर नोटिस चिपकाकर 31 अगस्त से पहले मुंबई स्थित ऑफिस में हाजिर होने को कहा है। ईडी द्वारा रीट्राइव किए गए रिया के मोबाइल संदेशों में और भी कई नाम सामने आए हैं। इनमें शौविक, श्रुति मोदी, जया साहा एवं दीपेश सावंत के नाम भी शामिल हैं। एनसीबी इन सभी से पूछताछ कर सकती है। जया साहा से ईडी की पूछताछ हो चुकी है। पता चला है कि जया ने ईडी को दिए अपने बयान में कहा है कि सुशांत डिप्रेशन से गुजर रहे थे। उन्होंने उन्हें सीबीडी ऑयल चाय के साथ लेने की सलाह दी थी। जया ने ईडी को बताया है कि वह स्वयं डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं। इसलिए वह सीबीडी ऑयल के बारे में जानती हैं। यह ऑयल प्रतिबंधित नहीं है।