कवर्धा। प्रदेश में लगातार चार दिनों से बारिश हो रही है जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर हैं। जिले में कुछ दिनों पहले ही नदी की तेज धार में एक मासूम और एक युवक के बह जाने से मौत हो गई । वही एक वीडियो सोशल मीडिया में जोरों से वायरल हो रही है, जिसमें लोग मछली पकड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर एनीकट में उतर गए हैं। यह वीडियो है छीरपानी बांध की जिसमें सैकड़ों लोग मछली पकड़ने के लिए उतर आए हैं इसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
https://youtu.be/e4Dnm-M19Io
भारी बारिश की वजह से राजमार्ग
लगातार हो रही बारिश की वजह से दर्जनों गांव में लाइट बंद है कई नदी ,नाले में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है बारिश की वजह से रायपुर जबलपुर राजमार्ग 4 घंटे से बंद है जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। लिहाजा इतने खतरनाक स्थिति में लोग बांध में उतर कर मछली पकड़ रहे हैं।
सालों बाद ऐसी बारिश, सारे जलाशय लबालब
जिले में कई सालों बाद ऐसे देखने को मिला है जब सारे जलाशय लबालब भर गए हैं। जिले के पर्यटन स्थल क्षीरसागर कर्रानाला और सरोदा बांध इतने दिनों बाद पानी से लबालब नजर आए हैं अधिक पानी के भराव से बांध में मछलियां बाहर बह रही हैं जिसे पकड़ने के लिए सैकड़ों लोग और छोटे-छोटे बच्चे बाढ़ जैसी स्थिति बांध के अंदर मछली पकड़ते नजर आए
ऐसी स्थिति में सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं लेकिन लोगों को मछली पकड़ने से नहीं रोक पा रहे हैं जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
एसपी अनिल सोनी ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है नगर सैनिक और रेस्क्यू टीम तैनात हैं।