रायपुर। मानसूनी तंत्र के मजबूत होने से प्रदेश में दिनभर बारिश हुई। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कल सुबह से लगातार पूरी रात हो रही बारिश अब भी जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में 24 घंटे लगातार रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के ग्रामीण अंचल के नाले-नालियों में उफान पर हैं।
मौसम विभाग के अनुसार निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित है। इसके साथ ही हवा का एक चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। दूसरी ओर एक अन्य मानसून द्रोणिका बहराइच, वाराणसी से होते दक्षिण पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, भारी से भारी बारिश के आसार है। जबकि 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
also read – राशिफल 28 अगस्त 2020 : जानें आपके लिए कितना लकी है आज का दिन
कल बारिश के चलते हुआ था हादसा –
जशपुर जिले के तुमला गांव में कच्चा मकान गिरने से एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। रायगढ़ जिले के तपकरा गांव में भी कच्चा मकान गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए। राजनांदगांव में लगातार बारिश से मोंगरा बराज, घुमरिया और सूखानाला जलाशय के गोट खोल दिए गए।
इन जिलों में रेड अलर्ट
28 अगस्त को प्रदेश के उत्तर पश्चिम में स्थित जिलों में भारी से अति भारी वर्षा संभव है। इन जिलों में कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा जिले शामिल हैं।
https://youtu.be/rKd3GY81VBo