रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक और साहित्यकार अनुपम वर्मा के साथ आज मारपीट हो गई है। प्रॉपर्टी से जुड़े एक विवाद के कारण यह झगड़ा हुआ है। मारपीट की घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस तक भी पहुंची। पुलिस ने मेडिकल जांच करा लिया है। इस वक्त पीड़ित प्रोड्यूसर और आरोपी दोनों से सिटी कोतवाली थाने में पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही निर्माता-निर्देशक वर्मा को उमेश माथुर नाम के एक व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी दी थी। इस घटना की सूचना हालांकि निर्माता-निर्देशक अनुपम वर्मा ने तत्काल ना केवल थाने में दर्ज कराई थी, बल्कि पुलिस अधीक्षक को भी धमकी दिए जाने की लिखित सूचना दी थी। 2 दिन गुजर जाने के बाद भी ‘मारपीट की धमकी’ वाले उस पत्र पर पुलिस ने कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की, लिहाजा आज आरोपी उमेश माथुर ने निर्माता-निर्देशक अनुपम वर्मा के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में इन पंक्तियों के लिखे जाने तक एफआईआर नहीं की गई है।