रायपुर। 1999 बैच के आईएएस सोनमणि बोरा डेपुटेशन पर दिल्ली जा रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके आग्रह पर दिल्ली जाने के लिए हरी झंडी दे दी। वर्तमान में आईएएस सोनमणि बोरा के पास राजभवन के साथ श्रम विभाग का भी चार्ज है। बता दें कि पिछली सरकार में भी उन्होंने दिल्ली जाने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें एनओसी नहीं मिली थी। भूपेश सरकार ने बोरा को डेपुटेशेन के लिए एनओसी दे दिया है। एनओसी के बाद अब भारत सरकार पोस्टिंग का आर्डर निकालेगा। पोस्ंिटग आर्डर में एक माह का वक्त लग सकता है। आर्डर निकलने के बाद बोरा यहां से रिलीव हो जाएंगे।
Contents
छठे आईएएस होंगे बोराबचाते चले कि इस सरकार में डेपुटेशन पर जाने वाले बोरा छठे आईएएस होंगे। सबसे पहिले रजत कुमार और रीचा शर्मा को अनुमति मिली। उनके बाद सुबोध सिंह और मुकेश बंसल। फिर संगीता पी और अब सोनमणि छठे आईएएस होंगे। इनसे पहले बीवीआर सुर्ब्रमण्यिम, अमित अग्रवाल, विकास शील, निधि छिब्बर, डॉ. रोहित यादव, रीतू सेन और अमित कटारिया डेपुटेशन पर हैं।छत्तीसगढ़ में 20 साल से कई विभागों में सेवा दे चुके है बोराबोरा छत्तीसगढ़ में 20 साल से सेवा दे रहे हैं। राज्य बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग रायपुर नगर निगम कमिश्नर की मिली थी। उसके बाद वे बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर, गुरू घासीदास विवि में रजिस्ट्रार के बाद जांजगीर, कवर्धा, रायपुर और बिलासपुर के कलेक्टर रहे। कुछ दिनों तक बोरा बिलासपुर के संभागायुक्त भी रहे। आईएएस बोरा सिंचाई, महिला बाल विकास, श्रम समेत कई विभागों के सिकरेट्री रह चुके हैं।