छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण इलाके के कलेपाल जनमिलिशिया कमांडर गायता माड़वी ने शुक्रवार को जगदलपुर पहुंचकर बस्तर एसपी दीपक झा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। गायता पर एक लाख का इनाम घोषित था। एसपी ने बताया कि गायता को उस पर घोषित एक लाख का इनाम भी दिया जाएगा। साथ ही उसके पुनर्वास की पूरी व्यवस्था की जाएगी। गायता माड़वी (35) को वर्ष 2007-08 में कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सली सुखराम मंगतू ने ग्राम रक्षक दल में शामिल किया था।
2010-11 में कटेकल्याण एरिया कमेटी के सचिव जगदीश ने उसे कलेपाल जनमिलिशिया कमांडर बनाया, तब से वह इसी पद पर था। छह दिसंबर 2016 को मुंदेनार पटेलपारा के मासो मड़कामी के अपहरण, 13 सितंबर 2017 को दरभा डिवीजन के कटेकल्याण एरिया कमेटी द्वारा ग्राम कलेपाल में जोगा कवासी की हत्या, 27 जून 2018 को कलेपाल-चिकपाल के बीच जंगल में फोर्स व नक्सलियों की मुठभेड़ और आरक्षक धनीराम सोरी के प्रेशर बम से घायल होने, एक जुलाई 2018 को ग्राम मुंदेनार कोटवार पारा में हुंगा मड़कामी की हत्या, चार दिसंबर 2018 को पखनार के साप्ताहिक बाजार में जलनू पोडि़यामी व भीमा कवासी की हत्या आदि वारदात में गायता शामिल था।