धमतरी। शनिवार दोपहर कुरुद से राजिम जाने वाली सड़क पर मौरीकला मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान पास से बाइक में गुजर रहे मां-बेटे की ट्रक में चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है।
also read – Mission चंद्रयान-3 : इसरो चंद्रयान-3 को लॉन्च करने की तैयारी में, मूवमेंट के टेस्ट के लिए धरती पर उतार रहा है ‘चांद’
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को ग्राम तर्री ( राजिम) का रहने वाला पंकज यादव अपनी मां के साथ नारी गांव की तरफ से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान कुरुद-राजिम मार्ग में मौरीकला मोड़ के पास नयापारा की ओर से धान भर कर कुरुद आ रहा ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेए 4878 अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में बाइक सवार मां-बेटे आ गए। इस हादसे में बाइक चालक, जहां ट्रक में दब गया, वही पीछे बैठी उसकी मां का बायां हाथ कट कर अलग हो गया गया।
also read – पंचायत सचिव हत्या केस : बहन और ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिल कर बेटी ने ही की थी माँ की हत्या, पुलिस को किया भटकाने का प्रयास
हादसे की सूचना पर कुरुद थाने से टीआई गगन बाजपेयी, बिरेझर चौकी से एएसआई कमिलचन्द सोरी स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे। बिरेझर चौकी प्रभारी शांता लकड़ा ने बताया कि पंकज यादव पिता मेघराज 25 वर्ष अपनी मां अनीता यादव 45 वर्ष के साथ कुरूद से वापस लौट रहा था, इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गए। दोनों को नयापारा अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।