कोरबा। जिले के दैहानपारा में कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस और आसपास के रहवासियों में विवाद गहरा गया।मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को समझाइश के बाद लाठीचार्ज करना पड़ा।
कोरोना संक्रमण अफवाह भी तेजी से फ़ैल रही है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के शव जलाने से वायरस का संक्रमण फैलता है। ऐसे में रहवासी क्षेत्र में कोरोना मरीजों के शव जलाने के लिए प्रशासन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को बालको के दैहान पारा में उस समय बवाल मच गया जब स्वास्थ्य अमले की टीम कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति के शव को जलाने पहुंची। आसपास के लोग़ों ने शव जलाने को मना करते हुए धरने पर बैठ गए । ग्रामीण कोरोना से मृत व्यक्ति के शवदाह का जमकर विरोध कर रहे थे। सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाइश देने का प्रयास कर रही थी। लेकिन देखते ही देखते वहाँ के लोगों व पुलिस के बीच विवाद बढ़ गया और पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।