रायपुर। रायपुर स्थित वी. वाई. अस्पताल ने सोशल मीडिया में अस्पताल और मेडिकल फ्रेटर्निटी को बदनाम करने की नीयत से फैलाई जा रही फर्जी ऑडिओ क्लीप के संदर्भ में कानूनी शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वी. वाई. अस्पताल के नाम से भ्रामक खबर फैलाई जा रही थी की इस अस्पताल में कोरोना मरीज़ों की देखभाल ठीक से नहीं हो रही है और ऊपर से बिल भी बहुत महंगा बनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अस्पताल के संचालक पुर्णेन्दु सक्सेना ने इस ऑडियो को समाज मे षड्यंत्र पूर्ण रूप से संस्थाओ के प्रति अविश्वास, अराजकता और अव्यवस्था फैलाने की कोशिश बताते हुए पुलिस में मामले की शिकायत की है।
इस ऑडियो में मोहन चोपड़ा नामक व्यक्ति के होने की जानकारी थी , इस सम्बन्ध में देवेन्द्र नगर नगर निवासी मोहन चोपड़ा ने अपने नाम से इस बात पर सफाई देते हुए बयान जारी किया है की उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद परिवार का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। उन्हें वी. वाई. अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उन्हें बेहतर प्रतिसाद मिला।उन्होंने इस आरोप को गलत करार दिया है और कहा है की यह अस्पताल बाकी अस्पतालों से वाजिब और किफायती था. उन्होंने यह भी बताया कि वो और उनके परिजनों का भी उपचार इसी अस्पताल में हुआ और उन्हें बेहतर प्रतिसाद मिला।