नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस साल क्रिकेटर रोहित शर्मा, विनेश फोगाट सहित कई खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया गया है। वहीं, विनेश की बहन और दिग्गज महिला पहलवान बबीता फोगाट ने भारतीय खेल अवॉर्ड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम होने पर तंज कसा है।
बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा है कि क्या राजीव गांधी के नाम से इसलिए खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है कि उन्होंने एक बार भारत से खड़े-खड़े इटली में भाला फेंक दिया था। अब बबीता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगट और कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को अपने खेल और युवा मामले विभाग में उप निदेशक नियुक्त किया है। बबीता ने फोगट ने भाजपा में शामिल होने का फैसला करने से पहले हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के रूप में काम किया था और बाद में राज्य के दादरी विधानसभा क्षेत्र से 2019 के विधानसभा चुनावों में असफल रहीं।