नयी दिल्ली। भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण की तस्वीर भयावह होती जा रही है. अब रोजाना 75 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 78,512 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही वहीं 971 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 36,21,246 हो गया है.
इनमें से 7,81,975 एक्टिव केस हैं और 27,74,802 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 64,469 मरीजों की मौत हुई है. भारत में पिछले 19 दिनों से लगातार रिकॉर्ड कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. 78,500 से ज्यादा मामले एक दिन में किसी भी देश में नहीं आए हैं. रविवार को 78761 मामले सामने आए थे. वहीं अमेरिका और ब्राजील, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा है, वहां भी अब कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी 64 हजार से अधिक हो गई है, लेकिन अच्छी बात ये भी है कि अब तक कोरोना से संक्रमित 27 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं.
बता दें कि बीते 12 अगस्त से दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा केस भारत में ही मिल रहे हैं. अमेरिका में जहां कोरोना ने अप्रैल-मई में जोर पकड़ा और जुलाई के अंत तक वहां भयावह स्थिति रही लेकिन अब उनमें गिरावट देखी जा रही है. ब्राजील में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां जुलाई के अंत में ही कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए लेकिन अब हालात कंट्रोल में है. भारत में रविवार को कोरोना के 78,761 नए मरीज मिले हैं, जबकि ब्राजील में 41,350 और अमेरिका में 43,230 नए मरीज मिले हैं. भारत में अगस्त में एक भी दिन 52 हजार से कम मामले सामने नहीं आए हैं.