रायपुर। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद कई तरह की समस्या सामने आ रही है जिसका खामियाजा इन दिनों शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। हाल ये है कि मुख्य मार्ग को छोड़कर शहर की अन्य सड़को की हालत जर्जर है। रायपुर जिले के कई क्षेत्रों में सड़कों की हालत खराब हो गई है। कहीं सड़क गड्ढों से पटी है तो कहीं कीचड़ में निकलना दुश्वार हो रहा है। कहीं सड़क ऐसी बना दी गई कि सड़क किनारे पानी भरने लगा है। गड्ढों और कीचड़ के कारण आए दिन हादसे का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में लोग परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार उनकी समस्या दूर करने की कोई पहल नहीं कर रहे।
दरअसल, राजधानी के मुख्य मार्ग में से एक पुराना धमतरी रोड से लगे सड़कों की हालत बेहद खराब है, बारिश के चलते मार्ग की हालत खराब हो गई है। वहीं बोरियाखुर्द से लेकर कांदुल मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें पानी भर गया है। सड़क का डामर भी उखड़ चुका है। ऐसे में लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां आ रही है। गड्ढों के कारण आए दिन हादसे का डर भी बना हुआ है।
राहगीरों ने बताया कि पुराना धमतरी रोड से लगे से बोरियाखुर्द लेकर ग्राम कांदुल मार्ग तक सड़क की हालत खराब है, और लगतार यह बढ़ता जा रहा है। शहर से लगे से मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट न होने से राहगीरों को शाम होते ही कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते आने-जाने में परेशानियां हो रही है बल्कि दुर्घटना का भी डर बना हुआ है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से निजात दिलाने जल्द कुछ करना चाहिए। ताकि जिम्मेदारी विभाग और प्रशासन तक बात पहुंचे और सड़कों की मरम्मत कार्य हो सकें।