रायपुर। राजधानी में इस बार गणेश की पूजा में मासूम बच्चे भी रम गए हैं। बाल गणेश की विदाई से पहले बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मासूम बच्चे भूमन्यु साहू और योगिता साहू बप्पा की पूजा में रमे रहे। योगिता साहू पीपी-2 और भूमन्यु साहू पीपी-1 में अध्ययनरत हैं। पिता राजेंद्र साहू नौकरीपेशा हैं। वही माता ईश्वरी साहू गृहणी हैं।
योगिता और भूमन्यु के माता-पिता घर में बाल गणेश स्थापित कर मासूम बच्चों में बालपन से ही पूजा-आराधना के संस्कार डाल रहे हैं। बता दें कि कोरोना काल में इस बार सार्वजनिक उत्सव नहीं के बराबर होने के कारण ज्यादातर घरों में ही गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जा रही है। साज-सजावट से लेकर भोग-प्रसाद और पूजा-आरती में बच्चों का ही ज्यादा योगदान है।