धरसीवां। विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये खुद इसकी जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं आप सभी आमजन, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं, पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया टेस्ट करवा लें. आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगी।
इससे पहले बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सबसे पहले डमरूधर पुजारी विधानसभा सत्र के अंतिम दिन कोरोना संक्रमित मिले थे। विधायक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई विधायकों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। संक्रमित मिलने के बाद सदन की कार्यवाही में शामिल सभी विधायकों के बीच हड़कंप मचा गया था।
बता दें कि विधायक डमरूधर पुजारी के परिवार के 6 सदस्य संक्रमित पाए गए। विधायक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके परिवार के सदस्यों की जांच की गई थी जिसमें उनकी पत्नी और बच्चे भी संक्रमित मिले।