रायपुर। कोरोना काल में जहां बड़े से बड़े लोगो की स्तिथि बरहाल हो चुकी है, ऐसे में इलाज कराने पहुँच रहे गरीबो को भी निजी अस्पताल अपनी कमाई का जरिया समझ बैठे है, इसका एक तजा उदहारण राजधानी रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में सामने आया है। जहां एक गरीब मजबूर महिला को भी अस्पताल प्रबंधन ने लूटने में परहेज नहीं किया, उस महिला की आपबीती शासन प्रशासन के लिए ध्यान आकर्षण का मामला है।
ALSO READ – छत्तीसगढ़ : दोस्ती, प्यार… फिर युवती से बलात्कार कर बनाया अश्लील वीडियो, यह धमकी देकर लगातार करता रहा दैहिक शोषण, मामला दर्ज
ये है पूरा मामला
बलौदाबजार से एक महिला अपने पति के सांस से सम्बंधित बीमारी के इलाज के लिए बलौदाबाजार से रायपुर आई थी। महिला के पति को 25 तारिक को रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, जहाँ 3 दिन बाद उनके पति के कोरोना पॉजिटिव होने की सुचना दी गई। जिसके बाद पत्नी ने आर्थिक तंगी के चलते पति को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने को कहा, लेकिन रामकृष्ण हॉस्पिटल प्रबंधन ने बहाना मारते हुए उन्हें यही रखने की बात कही।
रामकृष्ण हॉस्पिटल प्रबंधन ने पीड़ित महिला से पहले एक लाख 30 हजार रूपये की मांग की गई थी, जिसके बाद महिला ने एक लाख 15 हजार रूपये अस्पताल में जमा करा दिया था, अब अस्पताल वालो ने महिला से एक लाख 75 हजार रूपये की मांग की है। ये घटना बताता है कि यह अस्पताल गरीबो की मदद करने के बजाय, मज़बूरी का फायदा उठाकर केवल अपनी जेब भरने में लगा हुआ है।
ALSO READ – CORONA BREAKING : प्रदेश में कोरोना बेकाबू, आकड़ा हुआ 33 हजार पार, आज मिले कुल 1514 नए कोरोना संक्रमित, राजधानी में हालात चिंताजनक… वहीं आज 10 की मौत… इन जिलों से मिले इतने मरीज
देखे पीड़ित महिला वीडियो
https://youtu.be/BrqnzhqIljM