राजनांदगांव। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है पूर्व महापौर शोभा सोनी के निधन के बाद जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है जिले में गंभीर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडउन रखने का आदेश जारी किया है।
आने वाले 4 सितंबर शाम 7 बजे से 12 सितंबर सुबह 7 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान सभी व्यवसायिक संस्थान बंद रहेंगे. केवल इमरजेंसी सेवा के लिए छूट दी गई है.
छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंण्डस्ट्रीज ने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से मुलाकात कर 7 दिनों का पूर्ण लॉकडाऊन लगाकर कोरोना की चैन को तोड़ने की बात कही थी. जिस पर कलेक्टर ने उनकी मांग को मानते हुए पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. जिले में 753 कोरोना के सक्रिय मरीज है. जिले में अभी तक 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.