रायपुर। कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ ने जीएसटी के मामले में सर्वश्रेष्ठता का परिचय दिया है। केंद्र सरकार ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ से इस बार अगस्त माह में कुल 1994 करोड़ रुपए बतौर जीएसटी कलेक्ट किया गया है।
यह भी जानकारी सामने आई है कि बीते साल के मुकाबले इस बार कुल कलेक्ट जीएसटी में 6% की वृद्धि हुई है, यह अपने आप में बेहद ही खास विषय है। देशभर में जहां कोरोना की वजह से मंदी का दौर जारी है और व्यापार व्यवसाय में लोगों को अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में छत्तीसगढ़ से 6 फ़ीसदी वृद्धि के साथ 1994 करोड़ की जीएसटी का कलेक्शन बेहद दिलचस्प है। राज्य सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ की जनता का श्रेष्ठ प्रदर्शन कहा है।