रायपुर। राजधानी रायपुर के राजा तालाब स्थित बांठिया हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आरही है। यहां मृत कोरोना पॉजिटिव मरीज को बाहर सीढ़ी के पास खुला छोड़ दिया गया था जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था, अस्पताल प्रबंधक अपने कार्यो से पल्ला झाड़ते हुए परिजनों पर बॉडी ले जाने का दबाव बना रहा थे। वही पीपी किट के लिए पैसो की मांग भी कर रहे थे।
ALSO READ – हादसा : मोटर सायकल और ट्रक के बीच ज़ोरदार टक्कर, मोटर सायकल चालक की हालत बेहद गंभीर
बताया जा रहा कि मृत कोरोना पॉजिटिव मरीज को बाहर सीढ़ी के पास खुला छोड़ देने की खबर के बाद अस्पताल के डॉक्टरों को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कॉल करने पर कॉल नही उठाया जा रहा था।
CMHO ने मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
ALSO READ -स्पा खोलने की अनुमति तक नहीं… और यहां चला रहे थे सेक्स रैकेट, महिला आयोग ने किया भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्तिथि में मिले ग्राहक
दुर्ग जिले से मृत पॉजिटिव मारिज को कवर में पैक कर रायपुर जिले के अधिकारियों को सौपने को लेकर लेटर जारी किया गया था । लेकिन बाटिया अस्पताल द्वरा बड़ी लापरवाही देखी जा रही है।