नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने मंगलवार को तिलक नगर इलाके में स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर महिला आयोग द्वारा स्पा में की गई छापेमारी के दौरान कई ग्राहक आपत्तिजन हालत में मिले। पुलिस सभी 5 ग्राहकों को पकड़ कर थाने ले गई जबकि स्पा का मालिक पकड़ में नहीं आया।
also read – BIG BREAKING : चीन से तनाव के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, पबजी समेत 118 चीनी ऐप को सरकार ने किया बेन
दिल्ली महिला आयोग की ओर से बताया गया कि उसकी 181 हेल्पलाइन पर एक व्यक्ति ने फोन करने यह सूचना दी थी कि तिलक नगर इलाके में लॉकडाउन के दौरान भी स्पा धड़ल्ले से चल रहे हैं और वहां जिस्मफरोशी का कारोबार हो रहा है। सूचना मिलते ही आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक टीम गठित कर मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस की मदद लेकर ‘अमेजिंग स्पा’ के नाम से चल रहे स्पा पहुंची। आयोग की टीम जब पुलिस के साथ स्पा में घुसी तो अंदर ग्राहक आपत्तिजनक स्तिथि में पाए गए।
आयोग ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्पा से भारी मात्रा में इस्तेमाल किए गए कंडोम भी बरमद किए गए। साथ ही बताया कि स्पा में रिसेप्शन पर बैठी महिला को अपने मालिक को बुलवाने के लिए कहा गया तो मालिक ने डरकर अपना फोन बंद कर लिया। महिला आयोग ने बताया कि पुलिस वहां मौजूद 5 ग्राहकों को थाने ले गई। साथ ही स्पा में काम करने वाली सभी लड़कियों के बयान भी दर्ज करके पुलिस ने सीसीटीवी के फुटैज जब्त कर लिए।
आयोग ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति ने जिन तीन अन्य स्पा में सेक्स रैकेट की जानकारी दी थी, वो अमेजिंग स्पा में छापेमारी के बारे में पता चलते ही वे सभी बंद करके फरार हो गए। कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के चलते सभी स्पा खोलने की अनुमति नहीं है।
पुलिस और नगर निगम को जारी कर रहे हैं नोटिस- मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में चल रहे स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट को हमने भंडाफोड़ किया था। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं। मालीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर स्पा से संक्रमण फैलने का खतरा काफी अधिक है, यही वजह से है कि सरकार ने इसे खोलने की अनुमति नहीं दी है। मालीवाल ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस और नगर निगमा को नोटिस जार कर रहे हैं कि आखिर प्रशासन को आंख दिखाते हुए ये स्पा धड़ल्ले से कैसे अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।