रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, वहीं संक्रमितों और कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। प्रदेश में आज कुल 837 नए संक्रमित मिले है। 730 लोग स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 13 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
इन जिलों से मिले इतने मरीज –
जिला रायपुर से 300, जांजगीर-चांपा से 112, राजनांदगांव से 92, गरियाबंद से 69, बिलासपुर से 64, 14, बालोद से 13, बस्तर से 6, मुंगेली व सरगुजा से 04-04, अन्य राज्य से 02, बेमेतरा, महासमुंद से 53, कोरिया से 32, दुर्ग 31, रायगढ़ से 21, धमतरी से 17, कबीरधाम से बलौदाबाजार व कोण्डागांव से 01-01 । मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया जारी है।
प्रदेश अब तक सामने आए कुल 36520 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 18950 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 312 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 17258 मरीजों का उपचार जारी है।
आज 837 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 730 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/zugYGmICuk
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 3, 2020