गरियाबंद । ग्राम बारुला के एक परिवार के पांच सदस्य को कोरोना मरीज की पुष्टि कर पांच घण्टे एम्बुलेंस में रखने के बाद दोबारा घर मे छोड़ दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के ग्राम बारुला के एक ही परिवार के पांच सदस्यों का कोरोना जांच पांच दिन पहले किया गया था। दो दिनों पूर्व पांच सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आने की बात कही गई ,लेकिन बीते देर रात पांचों सदस्यों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात कहते हुए पांचों सदस्यों को बुधवार सुबह 10 बजे कोरोना अस्पताल के लिए जाया गया। जहां उन्हें दोपहर 3 बजे तक कोविड हॉस्पिटल के सामने वाहन में बिठाए रखे ,जिससे वे मरीज परेशान भी हुए और और वे मरीज गर्मी की वजह से वाहन से उतरने की कोशिश किये तब उसके थोड़ी देर बाद उन्हें मामूली सर्दी खांसी है ये बताते हुए उनके घर छोड़ आए. जबकि उन मरीजों का कहना है कि जब हम अस्पताल तक पहुच गए है तो हमारी जांच करा ली जाये लेकिन एम्बुलेंस कर्मचारियो ने उन पांचों की बीमारी को मामूली बात कहते हुए वापस बारुला छोड़ आये। इस बात को लेकर ग्रामीणों के बीच दहशत और आक्रोश का माहौल है।
वही उन पांचों मरीजों को शाम फिर कोविड हॉस्पिटल ले जाने की बात बताई गई। जब GRAND NEWS की टीम ने मुख्यचिकत्सा अधिकारी CMHO डॉक्टर एन.आर. नवरतने से संपर्क किया तो उनका कहना है BMO से उनका सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. उनकी जानकारी में आने के बाद उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों से बात करते हुए सभी मरीज़ों को कोविड अस्पताल में स्वास्थ उपचार के लिए भेजा है।